अचानक गर्मियों के दिन
थका हारा बैठ गया
मैं पेड़ के नीचे सुस्ताने
कुछ पल छांव में आराम करने।
अचानक बच्चो का शोर
करता था बेचैन और बोर
और मैं खो जाता हूं
अपने बचपन में।
सामने एक पेड़ की टहनी
उस पर मकड़ जाल में
फंसी एक मधुमक्खी
छटपटा रही है
अपनी जान बचाने की खातिर।
लगा हम भी उस मुध मक्खी
की मांनिद ही तो हैं
जो छटपटाते रहते हैं
कभी अपने अतीत की खातिर
कभी अपने वर्तमान को
देखकर हरपल।
सामने बच्चो का शोर
कानों में जो अभी तक चुभ रहा था
अचानक पसंद आने लगा
अचानक उस शोर में
अपना बचपन याद आने लगा।।
No comments:
Post a Comment