भावों में सत्व होता है
बातों का महत्व होता है
हिल जाते हैं तख्तों ताज
बातों में तत्व होता है।
किसी के लिए वसन है बात
किसी के लिए अहम जज्बात
असर करती है दूर तलक
जब समझे कोई बात।
बात पर अड़िग रहे जो
बात-बात पर न ड़िगे वो
जिनके लिए बात का महत्व नही
बात को क्या समझेंगे वो?
07 अप्रैल, 2011. प्रात: 11:36
जिनके लिए बात का महत्व नही
ReplyDeleteबात को क्या समझेंगे वो?
बहुत सुंदर!
विवेक जैन vivj2000.blogspot.com