Pages

Wednesday, April 6, 2011

भावों में सत्व होता है


बातों का महत्व होता है
हिल जाते हैं तख्तों ताज
बातों में तत्व होता है।


किसी के लिए वसन है बात
किसी के लिए अहम जज्बात
असर करती है दूर तलक
जब समझे कोई बात।


बात पर अड़िग रहे जो
बात-बात पर न ड़िगे वो
जिनके लिए बात का महत्व नही
बात को क्या समझेंगे वो?


07 अप्रैल, 2011. प्रात: 11:36









1 comment:

  1. जिनके लिए बात का महत्व नही

    बात को क्या समझेंगे वो?

    बहुत सुंदर!
    विवेक जैन vivj2000.blogspot.com

    ReplyDelete