शब्द जुबां पर होंगे लेकिन
कलम साथ जब तज देगी
कैसे भाव जगेंगे तुम बिन
अवनि हमारी क्या गति होगी?
तुम बिन कैसे जी पाउंगा
सोच-सोच घबरा जाता हंूू
जब भी तुम मुझसे रूठी हो
अन्दर तक मैं हिल जाता हूं।
तुम भावों में, तुम जीवन में
प्रेम प्यार की परिभाषा में तुम
अवनि हमारी तुम से जीवन
पगली! तुम बिन क्या कुछ हैं हम?
25अप्रैल, 2011. 1 बजकर 34 मिनट।
Reply Reply to all Forward
कलम साथ जब तज देगी
कैसे भाव जगेंगे तुम बिन
अवनि हमारी क्या गति होगी?
तुम बिन कैसे जी पाउंगा
सोच-सोच घबरा जाता हंूू
जब भी तुम मुझसे रूठी हो
अन्दर तक मैं हिल जाता हूं।
तुम भावों में, तुम जीवन में
प्रेम प्यार की परिभाषा में तुम
अवनि हमारी तुम से जीवन
पगली! तुम बिन क्या कुछ हैं हम?
25अप्रैल, 2011. 1 बजकर 34 मिनट।
Reply Reply to all Forward
No comments:
Post a Comment