मुखरित होकर जब बोलेगा
शब्द अर्थ भी तो घोलेगा
छन्दों में होंगे गीत मेरे
तेरे भावों को तोलेगा।
तुम मेरी कलम की ताकत हो
भावों की हो तुम अवनि धरा
मेरी चाहत भी तुम से ही
ये भाव कहीं तो तोलेंगे।
तुम निश्चल प्रेम की गाथा हो
मेरी घड़कन परिभाषा हो
मेरे हिय, उर में तुम ही हो
मेरी रचना में रची बसी।।
4/3/11: at 1-40 pm.
शब्द अर्थ भी तो घोलेगा
छन्दों में होंगे गीत मेरे
तेरे भावों को तोलेगा।
तुम मेरी कलम की ताकत हो
भावों की हो तुम अवनि धरा
मेरी चाहत भी तुम से ही
ये भाव कहीं तो तोलेंगे।
तुम निश्चल प्रेम की गाथा हो
मेरी घड़कन परिभाषा हो
मेरे हिय, उर में तुम ही हो
मेरी रचना में रची बसी।।
4/3/11: at 1-40 pm.
No comments:
Post a Comment