जीवन आधार
मां के बाद तुम्हें
इतने करीब से जाना है
जितना समझता हूं
उतना ही गूढ़ पाया है।
भावों की उदारता
दोनों में समानता
संस्कारों की धरा
अपर्ण की महानता।
अपनी सुध बुध
जीवन किया होम
बाहर से कठोर
अन्तस में मोम।
रचना बसना में
दूर दूर तक नहीं
जो भी रचा, बसा
अपनों की ही खातिर।
जानती हो अवनि!
मां बहुत उदार थीं
अपने हिस्से का गzास भी
औरों में बांट देती थीं।
और तुम...!!
तुम तो उनसे
दो कदम आगे हो
भूखों को भोजन
मायूसों को मुस्कराहट
बांटती हो।
तुमको पाकर सच मैं
पूर्णत्व को पा गया
मां ने दिया जीवन
अवनि! तुमने संवार दिया।।..ध्यानी... 07 जून, 2011.
मां के बाद तुम्हें
इतने करीब से जाना है
जितना समझता हूं
उतना ही गूढ़ पाया है।
भावों की उदारता
दोनों में समानता
संस्कारों की धरा
अपर्ण की महानता।
अपनी सुध बुध
जीवन किया होम
बाहर से कठोर
अन्तस में मोम।
रचना बसना में
दूर दूर तक नहीं
जो भी रचा, बसा
अपनों की ही खातिर।
जानती हो अवनि!
मां बहुत उदार थीं
अपने हिस्से का गzास भी
औरों में बांट देती थीं।
और तुम...!!
तुम तो उनसे
दो कदम आगे हो
भूखों को भोजन
मायूसों को मुस्कराहट
बांटती हो।
तुमको पाकर सच मैं
पूर्णत्व को पा गया
मां ने दिया जीवन
अवनि! तुमने संवार दिया।।..ध्यानी... 07 जून, 2011.
No comments:
Post a Comment