जिस और भी देखता हूँ
तुम ही तुम नजर आती हो
हिय में भी जिया में भी
सास आस में भी तुम ही हो.
तुमको जबसे हमने पाया
अवनि! ये मानो तुम ही तुम हो
मेरी धड़कन अरु हर पल में
बस तुम ही तुम रची बसी हो.
तुम सा कोई मिला नहीं था
तुम सा कोई सुना नहीं था
तुमको पाकर अब लगता है
जीवन का धन मिल ही गया है.
3 May, 2011.
तुम ही तुम नजर आती हो
हिय में भी जिया में भी
सास आस में भी तुम ही हो.
तुमको जबसे हमने पाया
अवनि! ये मानो तुम ही तुम हो
मेरी धड़कन अरु हर पल में
बस तुम ही तुम रची बसी हो.
तुम सा कोई मिला नहीं था
तुम सा कोई सुना नहीं था
तुमको पाकर अब लगता है
जीवन का धन मिल ही गया है.
3 May, 2011.
No comments:
Post a Comment