Pages

Tuesday, May 10, 2011

बहुत वेदना दिल में होती
जब अपने गुमसुम होते हैं.
भाव शून्य तब हो जाता जब
उनकी आंखें नम होती हैं.
बहुत वेदना दे जाता हूँ
अनजाने कुछ कर जाता हूँ
उनका हिय जब भर जाता है
अंतस में फिर पछताता हूँ... 
ध्यानी. १०/५/११

1 comment:

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete