
सुन्दर सपना सम जीवन
सुन्दर सपना सम जीवन है
पल पल कुछ घटता रहता है
कुछ अपना सा कुछ सपना सा
बस जीवन चलता रहता है.
जिनको मन का मीत मिला है
जीवन पथ आचे साथी भी
उसका जीवन सफल है जग मैं
बाकी तो बस चला चली है.
मित्र, सखा बंधू और साथी
सबको नहीं सुभाता संग
जिसको इनका प्यार मिला है
उसका जीवन त्वरित सफल.
आप से मिलकर मुझे लगा है
अपना सा कोई मिल सा गया है
सुखद लगा या जीवन अब तो
तुमसे मिल प्रफुलित हुवा हूँ....ध्यानी.
No comments:
Post a Comment